एप्पल न्यूज, शिमला
शिमला ब्रेकिंग
एक माह के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार हिमाचल सरकार के 2 नए मंत्रियों को पोर्टफोलियो अलॉट कर ही दिए. 12 दिसंबर को दो नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी. अब जो विभाग दिए गए हैं वो भी तीन मंत्रियों से वापस लेकर दिए हैं.
सीएम सुक्खू ने तीन मंत्रियों हर्षवर्धन चौहान, रोहित ठाकुर और विक्रमादित्य सिंह से एक एक विभाग वापस लिया है.
अधिसूचना के अनुसार राजेश धर्माणी को टेक्निकल एजुकेशन और वोकेशनल एंड इंडस्ट्रियल एजुकेशन दिया गया है.
जबकि यादवेंद्र गोमा को आयुष और खेल विभाग दिया गया है।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से टेक्निकल एजुकेशन और वोकेशनल एंड इंडस्ट्रियल एजुकेशन वापस ले लिया है।
वहीं PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह से युवा सेवा एवं खेल विभाग वापस लिया गया है। विक्रमादित्य सिंह के पास अब इकलौता PWD विभाग ही बचा है.