एप्पल न्यूज, कुल्लू
जिला कुल्लू में बंजार के घियागी में एक निजी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार है. हादसे में 5 छात्र घायल हो गए है. इनमें से दो छात्रों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल बल जाया गया है.
जानकारी के अनुसार हादसा करीब 11 बजे हुआ जब मिनर्वा पब्लिक स्कूल की बस घियागी के समीप करीब 100 मीटर खाई मे जा गिरी.