एप्पल न्यूज, शिमला
भाजपा ने सुबह सवेरे “सर्जिकल स्ट्राइक” कर दो नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ़ जाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले लाहौल स्पीति से पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा और धर्मशाला से राकेश चौधरी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल की ओर से जारी आदेशों में दोनों की प्राथमिक सदस्यता को भी तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
गौर हो कि कांग्रेस के बागीयों को टिकट दिए जाने से ये नाराज थे जिसके बाद दोनों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इससे निश्चित रूप से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को नुकसान होना तय है।