IMG-20240928-WA0004
IMG-20240928-WA0004
previous arrow
next arrow

बधाई- रामपुर बुशहर की मोनिका नेगी ने कजाकिस्तान में बॉक्सिंग में जीता “कांस्य पदक” ननखड़ी से है मोनिका नेगी

IMG-20240928-WA0003
IMG-20240928-WA0003
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर

रामपुर बुशहर की होनहार बॉक्सर मोनिका नेगी ने एक और कांस्य पदक अपने नाम कर रामपुर बुशहर और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस बार मेडल कजाकिस्तान में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता है।

“कांस्य पदक” जीतने वाली मोनिका नेगी मुलता जिला शिमला में रामपुर बुशहर के ननखड़ी से संबंधित है। मोनिका नेगी ने इससे पूर्व भी प्रदेश और देश में कई मेडल अपने नाम कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बधाई

मुक्केबाजी: निखत ज़रीन ने कज़ाखस्तान में एलोर्डा कप में स्वर्ण पदक जीता

भारत ने कजाकिस्तान में एलोर्डा कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में अपना अभियान 12 पदकों के साथ समाप्त किया। मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत ज़रीन ने महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

निकहत ज़रीन

निकहत ज़रीन ने एलॉर्ड कप में महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता (बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया फोटो)

  • निकहत ज़रीन ने एलोर्डा कप में 52 किग्रा वर्ग में गोल्ड जीता
  • मिनाक्षी ने कजाकिस्तान में 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता
  • भारत ने प्रतियोगिता में 12 पदक जीते

मौजूदा विश्व चैंपियन निखत ज़रीन और मिनाक्षी ने स्वर्ण पदक जीते क्योंकि भारतीय टीम ने शनिवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में एलोर्डा कप 2024 अभियान 12 पदकों के साथ समाप्त किया।

निकहत और मिनाक्षी के स्वर्ण पदकों के अलावा, भारतीय मुक्केबाजों ने दो रजत और आठ कांस्य पदक जीतकर अपने पिछले संस्करण के पांच पदकों के रिकॉर्ड को बेहतर बनाया।

इस बीच, अनामिका (50 किग्रा) और मनीषा (60 किग्रा) ने रजत पदक जीता।

पदक विजेता

स्वर्ण: मिनाक्षी (48 किग्रा) और निकहत ज़रीन (52 किग्रा)

रजत: अनामिका (50 किग्रा) और मनीषा (60 किग्रा)

कांस्य: (पुरुष) याइफाबा सिंह सोइबम (48 किग्रा), अभिषेक यादव (67 किग्रा), विशाल (86 किग्रा) और गौरव चौहान (92+ किग्रा)

महिला: सोनू (63 किग्रा), मंजू बंबोरिया (66 किग्रा), शलाखा सिंह संसनवाल (70 किग्रा) और मोनिका (81+ किग्रा)

Share from A4appleNews:

Next Post

विक्रमादित्य की छवि इतनी ही बेदाग तो ईडी के मामले लंबित क्यों - कंगना

Mon May 20 , 2024
जैसे अमेठी में हारे कांग्रेस के युवराज वैसे ही मंडी की जनता देगी महिला विरोधियों को जबाब : कंगना एप्पल न्यूज, काजा भाजपा की मंडी लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत ने अपने चुनावी अभियान में लाहौल स्पीति के काजा में चुनाव प्रचार किया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमाओं […]

You May Like

Breaking News