एप्पल न्यूज़, शिमला
शिमला ग्रीष्मोत्सव का शुभारम्भ 15 जून, 2024 को राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल सांय 8 बजे करेंगे। इस दिन मुख्य आकर्षण के तौर पर नाटी किंग कुलदीप शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे।
शिमला ग्रीष्मोत्सव में 16 जून, 2024 को अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश विधानसभा कुलदीप सिंह पठानिया मुख्य अतिथि रहेंगे। इस दिन मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध पाश्र्व गायक साज भट्ट (बालीवुड सिंगर) अपनी प्रस्तुति देंगे।
शिमला ग्रीष्मोत्सव में 17 जून, 2024 को उप-मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस दिन मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध पाश्र्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर अपनी प्रस्तुति देगी
शिमला ग्रीष्मोत्सव का समापन 18 जून, 2024 को मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। इस दिन मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध पंजाबी गायक दलेर मेंहदी अपनी प्रस्तुति देंगे।
इसके अतिरिक्त शिमला ग्रीष्मोत्सव में एक शाम ‘चिल्डर्न आॅफ द स्टेट’ के नाम, स्कूली छात्रों व अन्य कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां (प्रतिदिन सांय 4 बजे से), महानाटी, पुष्प प्रदर्शनी, डाॅग शो, हेल्दी बेबी काॅम्पिटिशन का आयोजन किया जाएगा।
शिमला ग्रीष्मोत्सव में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला, राजस्थान (बहरूपिया, कच्ची घोड़ी, बायोस्कोप व कठपुतली), पंजाब (भांगड़ा), उत्तराखंड (जोनसारी), उत्तर प्रदेश (बरसाना की होली व मयूर नृत्य) की प्रस्तुति भी होगी।
शिमला ग्रीष्मोत्सव में खेल गतिविधियां वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता, बैडमिंटन प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता, ताईक्वांडो प्रतियोगिता तथा ठोडा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
समर फेस्टिवल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी शिमला राकेश धौटा ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 और 16 जून, 2024 को इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर माॅल शिमला में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज और ताइक्वांडो टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला के दौरान 15 जून को टाउन हाॅल में पारम्परिक खेल ठोडा का भी आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि लड़के और लड़कियों की वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में अंडर-19, बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-13 और अंडर-15, चैस प्रतियोगिता में अंडर-17 और 17 से ऊपर, ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंडर-14 श्रेणी शामिल की गई है तथा ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए वज़न अंडर-33 किलो, अंडर-37 किलो, अंडर-41 किलो, अंडर-45 किलो, अंडर-49 किलो, अंडर-53 किलो एवं अंडर-57 किलो निश्चित किया गया है।