IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

संजय दत्त की BJP सरकार को चेतावनी-रोहतांग टनल में सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका उसी स्थान पर पुनः स्थापित न की तो कांग्रेस करेगी आंदोलन

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त ने केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने रोहतांग टनल में, जिसे उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी का नाम दे रखा है, उसमें कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की शिलान्यास पटिका को जल्द उसी स्थान पर पुनः स्थापित नही किया तो कांग्रेस इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।

उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बाद भरोसा दिया था कि उसे जल्द ही उसी स्थान पर पुनः स्थापित कर दिया जाएगा पर यह अभी तक स्थापित नही की गई है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने स्वम् इस जिले का दौरा किया है और पाया है कि इस पटिका को निकाले जाने की यहां आम लोगों में नाराजगी है तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी बड़ा रोष है।
दत्त ने कहा है कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ने इतिहास से छेड़छाड़ की जो परम्परायें शुरू की है वह पूरी तरह निदनीय है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के कार्यकाल में बनाई गई संस्थाओं एवं उपक्रमों को केंद्र की सरकार अपने राजनैतिक लाभ के लिए भाजपा बेचने का काम कर रही है।
संजय दत्त ने कहा है कि रोहतांग टनल तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व यूपीए सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने इस टनल निर्माण के लिए समुचित बजट स्वीकृति कर तत्कालीन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 28 जून 2010 को इस सुरंग की आधारशिला तत्कालीन इस्पात मंत्री प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की उपस्थिति में मनाली के धुंधी, दक्षिण छोर में रखी थी।
उन्होंने कहा कि पिछले साल 3 अक्टूबर 2021 को प्रधानमंत्री के इस टनल के उदघाटन पर इस पटिका को यहां से गायब कर भाजपा ने अपनी ओछी राजनीति का परिचय दिया है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी राजनैतिक दल की सरकारें आती है, जाती है पर उनके कार्यो की पटिकाओ को इस प्रकार से हटाना या उनसे किसी भी प्रकार की छेड़ छाड़ करना लोकतंत्र का घोर अपमान है जिसे कदापि सहन नही किया जा सकता।
संजय दत्त ने कहा है कि कांग्रेस अपने नेताओं का अपमान सहन नही करेगी। उन्होंने कहा है रोहतांग टनल के निर्माण में भाजपा का कोई भी योगदान नही रहा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा का इस टनल के उदघाटन और इसके नामकरण का ही योगदान है।

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को इस पर भी कोई आपत्ति नही है,उन्हें आपत्ति तो इसकी शिलान्यास पटिका का हटाने की है,जिसे जल्द उसी स्थान पर स्थापित किया जाना चाहिए।

Share from A4appleNews:

Next Post

जब जनता चाहती है "आरोग्य वाटिका" पार्क वार्ड नंबर 4 में बने तो फिर MC रामपुर बुशहर "अड़ंगा" क्यों डाल रही है..?

Mon Jul 5 , 2021
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर बच्चों ,बुजुर्गों व महिलाओं के सुविधार्थ मुख्य बाजार वार्ड नंबर 4 में प्रस्तावित आरोग्य वाटिका पार्क निर्माण के लिए शहरवासी एकजुट हो गए हैं। समाज चाहता है कि यहां पार्क बने, जब जनता चाहती है “आरोग्य वाटिका” पार्क वार्ड नंबर 4 में बने तो फिर MC […]

You May Like

Breaking News