IMG_20230101_111915
IMG_20230101_111915
previous arrow
next arrow

शेखचिल्ली के हसीन सपने देखना मुख्यमंत्री की पुरानी आदत, सभी गारंटीयों में बड़ा गोलमाल- सुधीर शर्मा

एप्पल न्यूज, शिमला

भाजपा विधायक एवं वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा ने कहा की मुख्यमंत्री और उनकी मित्रमंडली केवल सरकार बचने में लगी है। शेखचिल्ली के हसीन सपने देखने मुख्यमंत्री की पुरानी आदत है, अब समय बदल रहा है और निश्चित रूप से वर्तमान कांग्रेस सरकार का समय ठीक नहीं चल रहा है।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री स्वयं गुंडागर्दी, सत्ता का दुरुपयोग, फजूलखर्ची कर रहे है और अपनी नाकामियों दूसरी के सर मढ़ना का असफल प्रयास कर रहे है।

देहरा विधानसभा चुनाव लड़े डॉ. राजेश शर्मा ने बुधवार को समर्थकों के साथ की गई मीटिंग में रोते हुए कहा कि सीएम सुक्खू ने उनको 9 घंटे तक उन्हें ओक-ओवर (शिमला में सीएम का सरकारी निवास) में किडनैप करके रखा, डॉ. राजेश शर्मा ने आरोप लगाया कि सीएम और दूसरे कांग्रेस नेता उन्हें धमकी दे रहे हैं कि उसका कारोबार बंद कर देंगे।

साथ ही राजेश ने कहा कि उनके परिवार और उनको कुछ होगा तो उसके लिए भी सीएम जिम्मेदार होंगे। यह सीएम की गुंडागर्दी की पराकाष्ठा है। इसी के साथ बिलासपुर गोली कांड भी कांग्रेस और गुंडागर्दी के तार लगातार जोड़ता दिखाई दे रहा है।

सुधीर ने कहा की लोक सभा चुनाव के परिणाम साफ दिखता है की मुख्यमंत्री अपनी लोकप्रियता खो चुके है। लोकसभा चुनाव-2024 में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 17 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने हर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी लीड जीत प्राप्त की है।

शिमला संसदीय सीट पर भाजपा ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर चौका लगा दिया। इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार और 2019 में भी इस सीट से सांसद चुने गए सुरेश कश्यप ने कांग्रेस के उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी को 91,451 मतों से हराकर जीत दर्ज की है।
हिमाचल प्रदेश की लोकसभा सीट हमीरपुर से भाजपा के अनुराग ठाकुर पांचवी बात चुनाव जीते। यह चुनाव भाजपा 1,82,357 वोटों से जीती। हिमाचल कांग्रेस के बड़े चेहरे पार्टी को लीड दिलवाने में कामयाब नहीं हो पाए।

प्रदेश सरकार के 10 मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों को लीड मिली है। इतना ही नहीं, कांग्रेस के स्टार प्रचारक जहां प्रचार जिन सीटों पर पहुंचे थे, वहां लीड भाजपा के खाते में गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र नादौन में भी भाजपा को 2143 वोट की लीड मिली है।

उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री गारंटीयों की तो बात ना करें, सभी गारंटीयों में बड़ा गोलमाल है। किसी भी गारंटी के बारे में मुख्यमंत्री और उनके मित्र सीधी बात नहीं करते हैं।

हिमाचल में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 10368, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 25145, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना 1296, वृद्धावस्था पेंशन, 464117, विधवा/निराश्रित/एकल नारी पेंशन 115366, विकलांगता राहत भत्ता 73255, पुनर्वास कुष्ठ रोगियों को भत्ता 1013, ट्रांसजेंडर पेंशन 41और इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना 1106। कुल 785023 महिलाओं को तो पहले ही वित्तीय लाभ मिल रहा है।

इन्ही महिलाओं के लाभ को 1500 बताकर मुख्यमंत्री जनता को ठगने का काम कर रहे है। 300 यूनिट बिजली फ्री तो एक बड़ा सपना बनकर रह गया है, जो 125 यूनिट फ्री बिजली भाजपा को सरकार दे रही थी उसको भी बंद कर दिया गया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ उप चुनाव के लिए कुल 19 नामांकन, 24 को छटनी, अंतिम दिन 13 नामांकन

Sat Jun 22 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ में 10 जुलाई को होने वाले विधानसभा उप-चुनावों के लिए कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। उन्होंने बताया कि देहरा में कुल सात, हमीरपुर में चार व नालागढ़ में आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल […]

You May Like

Breaking News