IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

मिल्कफेड ने कम किए दूध के दाम, पैकेट बंद दूध 3 और खुला दूध 4 रुपए सस्ता, उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। प्रदेश मिल्कफेड ने दूध के दामों में कटौती करते हुए पैकेट बंद और खुले दूध दोनों के रेट कम कर दिए हैं। लगातार बढ़ती महंगाई और दूध की कीमतों से परेशान उपभोक्ताओं को अब कुछ राहत मिलने जा रही है।

जानकारी के अनुसार, राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (मिल्कफेड) ने अपने दूध के दामों में 3 से 4 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की है। अब उपभोक्ता मिल्क बार यूनिटों में गाय का खुला दूध 55 रुपए प्रति लीटर की जगह 51 रुपए प्रति लीटर में खरीद पाएंगे।

वहीं पैकेट बंद ‘हिम गौरी’ दूध 58 रुपए प्रति लीटर से घटकर अब 55 रुपए प्रति लीटर के नए रेट पर उपलब्ध होगा।

मिल्कफेड द्वारा कीमतों में यह कटौती जीएसटी में कमी के बाद लागू की गई है। उल्लेखनीय है कि एक जून को ही मिल्कफेड ने दूध के दामों में 2 रुपए की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद पांच माह के भीतर पहली बार कीमतों में 3 से 4 रुपए की कमी की गई है। इससे घरेलू बजट पर बोझ झेल रहे उपभोक्ताओं ने राहत महसूस की है।

फिलहाल दूध के अतिरिक्त अन्य दुग्ध उत्पादों — जैसे घी, मक्खन, खोया, पनीर आदि — के दामों में न तो कटौती की गई है और न ही कोई वृद्धि की गई है।

मिल्कफेड प्रदेश के 11 डेयरी संयंत्रों से स्थानीय पशुपालकों से दूध एकत्रित कर उपभोक्ताओं तक पहुंचा रहा है। कम दामों पर शुद्ध दूध उपलब्ध होने के कारण मिल्कफेड आउटलेट्स की लोकप्रियता बढ़ी है। सुबह के समय दूध खरीदने के लिए लोग यूनिटों पर लाइनों में देखे जा सकते हैं।

हालांकि, प्रदेश में अन्य दूध कंपनियों ने अभी तक अपने रेट कम नहीं किए हैं। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि मिल्कफेड की यह पहल मार्केट पर असर डालेगी और प्रतिस्पर्धी कंपनियों पर भी कीमतों को पुनः निर्धारित करने का दबाव बनेगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

मंडी में तेंदुए का कहर, 52 भेड़-बकरियों की मार डाला, भेड़पालक घायल

Fri Nov 28 , 2025
एप्पल न्यूज़, मंडी मंडी जिला के सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सकरयार गाड में बुधवार रात तेंदुए ने भेड़-बकरियों के झुंड पर भीषण हमला कर 52 पशुओं को मौत के घाट उतार दिया। करीब 75 भेड़-बकरियों के इस झुंड में हादसे के बाद केवल 23 ही जीवित बची हैं। भेड़ें […]

You May Like

Breaking News