IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

HPAS 2025- मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, 71 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतिस्पर्धी (मुख्य) परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर 71 अभ्यर्थियों को पर्सनैलिटी टेस्ट (Viva-Voce) के लिए योग्य घोषित किया है।

मुख्य परीक्षा 25 सितंबर 2025 से 1 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की गई थी। आयोग के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित 668 अभ्यर्थियों में से 599 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के सभी पेपरों में भाग लिया था, जिनमें से 71 को अगले चरण के लिए चुना गया है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची आयोग की ओर से रोल नंबरवार जारी की गई है।

22 दिसंबर से होंगे इंटरव्यू

योग्य घोषित अभ्यर्थियों का पर्सनैलिटी टेस्ट/साक्षात्कार 22 दिसंबर 2025 से आयोग कार्यालय, निगम विहार, शिमला में आयोजित किया जाएगा।
इंटरव्यू शेड्यूल, कॉल लेटर, अटेस्टेशन फॉर्म और आवश्यक निर्देश आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर दिए जाएंगे।

चयनित अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर HPPSC की वेबसाइट चेक करते रहें:
🔗 http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc

यदि कोई अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज डाउनलोड नहीं कर पाता है, तो वह तुरंत आयोग से संपर्क कर सकता है:
📞 0177-2624313
📞 Toll-Free: 1800-180-8004

आयोग ने कहा है कि परिणाम तैयार करने में पूरी सावधानी बरती गई है, फिर भी किसी तकनीकी या अनजाने त्रुटि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसी स्थिति में सुधार करने का अधिकार आयोग सुरक्षित रखता है।


पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए चयनित उम्मीदवारों में खुशी की लहर है। चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण तक पहुंचने के बाद उम्मीदवार अब अंतिम परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

कांग्रेस ने डॉ. राजेश शर्मा और देवेंद्र बुशाहरी को दी अहम जिम्मेदारी, संगठन सृजन अभियान में समन्वयक नियुक्त

Wed Dec 3 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमलाहिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (HPCC) ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए Sangathan Srijan Abhiyan के तहत दो महत्वपूर्ण नियुक्तियों का ऐलान किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार (MLA) द्वारा आज जारी नोटिफिकेशन के अनुसार डॉ. राजेश शर्मा और देवेंद्र बुशाहरी को तत्काल प्रभाव […]

You May Like

Breaking News