IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

दुःखद- आनी के सुमा गांव में आंगन से केंदुआ उठा ले गया 3 साल की मासूम, सुबह जंगल में क्षत-विक्षत मिला शव

एप्पल न्यूज़, आनी

जिला कुल्लू के आनी खंड की शिल्ही पंचायत के सुमा गांव में शुक्रवार रात जंगली जानवर एक तीन वर्षीय बच्ची को घर के पास से उठा ले गया। बच्ची का शव क्षत विक्षत हालत में जंगल मे बरामद कर लिया गया है। घटना से क्षेत्र में भय और दुख का माहौल है। शिल्ही पंचायत के उपप्रधान राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि बच्ची करीब 3 वर्ष की थी। घटना बीती रात करीब साढ़े सात बजे की है।

\"\"

बताया जा रहा है कि शिकार हुई बच्ची एक कमरे से आंगन होकर दूसरे कमरे की ओर जा रही थी। उसी वक्त घात लगाकर बैठे जंगली जानवर ने उसे शिकार बनाया और जितने में घरवालों को पता चलता, वह बच्ची को उठा ले गया। लोग जानवर को देख भी नहीं पाए, लेकिन पास में उसके पंजों के निशान से आभास हुआ कि वह तेंदुआ ही था।

बच्ची काे ढूंढने का रात को ही प्रयास किया गया। लेकिन सफलता हाथ न लगी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों, वन विभाग को दी गई। शनिवार सुबह बच्ची की फिर से तलाश जारी की गई, तो बच्ची के क्षत विक्षत शरीर के टुकड़े जंगल में मिले हैं।

घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। वन विभाग की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है। शिल्ही पंचायत के उपप्रधान राम कृष्ण ठाकुर ने बताया बच्ची का नाम प्रिया था और वह सुमा गांव के विनोद कुमार की बेटी थी।

Share from A4appleNews:

Next Post

रमजान के पाक महीना शुरू, शनिवार को पहला रोजा, घर पर करें ईबादत

Sat Apr 25 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला इबादत का सबसे पवित्र महीना रमजान शनिवार को शुरू हो रहा है। हालांकि कई हिस्सों में शुक्रवार को ही रोजा रखा गया है लेकिन गुरुवार को चांद नजर न आने के चलते हिमाचल सहित देश के अन्य हिस्सों में शनिवार को पहला रोजा रखा जाएगा। मान्यता के […]

You May Like