एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
पर्यावरण-मित्र इस नाथपा झाकड़ी हाईड्रो पावर स्टेशन झाकड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण हेतु सामाजिक दूरी को बरकरार रखते हुए शपथ-ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।
इस उपलक्ष्य पर परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी ने सभी कर्मियों को शपथ दिलायी और वर्तमान कोविड़-19 की परिस्थितियों के मध्येनज़र पर्यावरण के महत्व व उसमें भागीदारी पर हर कर्मचारी को भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आज राज्य पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार 2019-20 के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एसजेवीएन शक्ति सदन शिमला के कारपोरेट हैडक्र्वाटर कार्यालय परिसर के श्रेणी में प्रथम एवं उसी श्रेणी में 1500 मे0वा0 की नाथपा झाकडी परियोजना को सांत्वना पुरस्कार माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा माननीय अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक नंद लाल शर्मा को प्रदान किया गया ।
इस के पश्चात कार्यालय परिसर के प्रांगण में प्रबन्धन की ओर से परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी एवं महाप्रबन्धक(मानव संसाधन) प्रवीन सिंह नेगी द्वारा पौधारोपण किया गया ।
इस दौरान पर्यावरण विभाग के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं को ई-पोर्टल के माध्यम से आयोजित किया गया जिसमें पर्यावरण से संबंधित छायाचित्र, स्लोगन एवं वेस्ट चीजों से बनायी हुई कृति इत्यादि सम्मिलित है । इन प्रतियोगिताओं को मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण प्रबन्धन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिकाओं हेतु जागरूक करना भी है ।