IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

नाहन शहर में 10 कोरोना पॉजीटीव मामले आने पर आगामी मंगलवार प्रातः 7 बजे तक किया बंद


सभी वाणिज्यिक संस्थान तथा माजरी चौक-गोविन्दगढ़-दिल्ली गेट मार्ग रहेगा बंद 
यषवन्त चौक-गुन्नुघाट-कच्चा टैंक मार्ग से होगी वाहनांे की आवाजाही

 एप्पल न्यूज़, नाहन

नाहन शहर के गोविन्दगढ़ मौहल्ला मंे गत सांय 10 कोरोना पॉजीटीव मामले आने के बाद जिला प्रशासन सिरमौर ने शहर में गहन सैंपलिग करने तथा सामुदायिक संक्रमण की सम्भावना को रोकने के लिए नाहन शहर को तुरंत प्रभाव से लेकर मंगलवार प्रातः 7 बजे तक ऐतियातन बंद करने का निर्णय लिया है।
             इस बारे में जानकारी देते हुए जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने बताया कि इस बंद के दौरान नाहन शहर के सभी व्यापारिक गतिविधियाँ जिनमें सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेगी। इसके अतिरिक्त मरीज़ों की सुविधा के दृृष्टिगत दवाईयों की दुकानों को खुला रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान आपातकालीन (मेडिकल एमरजेन्सी) स्थिति को छोड़कर लोगों की आवाजाही पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्हांेने बताया कि नाहन शहर के माजरी चौक-गोविन्दगढ़-दिल्ली गेट मार्ग भी तत्काल प्रभाव से आगामी मंगलवार प्रातः 7 बजे तक पूर्णतः बंद रहेगा तथा जो भी आवाजाही होगी वह यशवंत चौक-कच्चा टैंक वाले मार्ग से होगी। उन्हांेने शहर वासियों से अपील की है कि वह जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णयों में सहयोग दें ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
अगर कोई व्यक्ति इन आदेशों की अवेहलना करता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएंगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

गायत्री जाप पर सवाल उठाने वालो जब वीरभद्र ने लंच दिया तब कहाँ थी सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना संकट आया तो घर में छुपी रही काँग्रेस-सूद

Sat Jul 18 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मि धर सूद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों को महिला मोर्चा पर आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है, उन्होंने कहा कि पूरे कोरोना वायरस के संकट काल मे कांग्रेस अपने घर पर छुप कर बैठी […]

You May Like