एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
नृसिह नवयुवक मंडल शिंगला के संयुक्त प्रयासो से पौधा रोपण किया गया। शिगला मे विख्यात गुफा मंदिर के समीप युवाओं ने करीब 100 पौधे लगाए। इस में युवक मंडल के 25 सदस्य उपस्थित रहे।
पौधरोपण कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता भाजयुमो विजय गुप्ता और रामपुर मंडल भाजयुमो उपाध्यक्ष लवनीश और भाजयुमो महामंत्री सौरभ गौतम भी उपस्थित रहे।
नरसिंह युवक मंडल के प्रधान प्रशांत गौतम ने कहा है कि नरसिंह युवक मंडल पौधों की देखभाल स्वयं करेगा और हर साल इसी तरह पौधारोपण किया जाएगा। प्रकृति को हर भर रखना हम अभी का दायित्व है। रभी हमें स्वच्छ और ताजा हवा मिल सकेगी।