IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

NJHPC में हिन्दी-दिवस के अवसर पर हिन्दी कार्यशाला का आयोजन

6

एप्पल न्यूज़, झाकड़ी
“अनेकता में एकता के सूत्रधार को पिरोती” हिन्दी भारत में ही नहीं बल्कि विश्व भर में बोली और समझी जाने वाली विश्व भाषाओं में अपनी पहचान स्थापित कर चुकी है । इसी उद्देश्य को फलीभूत करने के उद्देश्य से आज दिनांक 14 सितम्बर] 2020 को प्रशासनिक भवन के ‘सभागार’ झाकड़ी में एक दिवसीय “हिन्दी-कार्यशाला” आयोजित की गयी जिसका शुभारंभ महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) प्रवीन सिंह नेगी द्वारा किया गया ।

उन्होंने सबसे पहले हिन्दी दिवस के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी और आह्नवान किया कि आइए ! ‘हिन्दी-दिवस’ के इस पावन अवसर पर हम यह प्रतिज्ञा करें कि एक साथ मिलकर मन] वचन और कर्म से हिन्दी के प्रचार-प्रचार में सक्रिय और सृजनात्मक सहयोग देकर राजभाषा हिन्दी को सम्मानजनक स्थान पर पहुंचाने में अपना योगदान प्रदान करेंगे ।

\"\"


नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी सौहार्द की भाषा है] प्यार की भाषा है] हमारे अधिकार की भाषा है । इसलिए हिन्दी का सम्मान करना हमारा दायित्व भी बनता है । उन्होंने महात्मा गांधी के विचारों को दोहराते हुए कहा कि – “राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है” । उन्होंने डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की उक्ति को भी उल्लिखित किया कि – “किसी भी देश की उन्नति में उसके राष्ट्रभाषा का बहुत बड़ा योगदान रहता है” । अतः सभी प्रतिभागी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से कुछ न कुछ सीख कर दूसरों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनें तभी इस कार्यक्रम की सार्थकता सिद्ध होगी ।
इस एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला में श्रीमति मृदुला श्रीवास्तव] उप महाप्रबन्धक] निगमित मुख्यालय मुख्य फैकल्टी के रूप में उपस्थित रहेगी जो विस्तार से प्रतिभागियों को राजभाषा नियम-अधिनियम की रूपरेखा को उद्धृत करेंगी और कार्यालयी कामकाज में आने वाली शंकाओं के समाधान हेतु प्रतिभागियों के साथ रू-ब-रू भी होंगी ।

Share from A4appleNews:

Next Post

जोगिंदरा कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में लहराया भाजपा का परचम- कश्यप

Tue Sep 15 , 2020
कांग्रेस को मान लेना चाहिए कि चुनाव छोटा हो या बड़ा उनकी हार निश्चित एप्पल न्यूज़, शिमला भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने जोगिंदरा कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के चुनाव परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया उन्होंने कहा कि एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी […]

You May Like

Breaking News