एप्पल न्यूज़, शिमला
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नवरात्रि उत्सव के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि यह उत्सव प्रदेश के लोगों के बीच खुशियां और भाईचारे की भावना को बढ़ाएगा।
अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों पर मां दुर्गा का आशीर्वाद बना रहे और प्रदेश समृद्धि और उन्नति के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे। उन्होंने लोगों को आने वाले उत्सवों की बधाई देते हुए कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी और फेस मास्क को अपनाने का आह्वान किया।