IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

हिमाचल कैबिनेट- 4 जिलों से रात्रि कर्फ्यू हटाया, फूल कैपेसिटी में चलेगी बसें, 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे स्कूल कोचिंग सेंटर

5

एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश सचिवालय में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। बैठक में प्रदेश के चार जिलों में लगाए गए रात्रि कर्फ्यू को हटाने का निर्णय लिया गया है। वन्ही कैबिनेट में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है।

बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि कैबिनेट में प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया के नम्बर वन नेता घोषित होने पर बधाई दी गई। मंत्रिमंडल में प्रस्ताव पारित किया है व मोदी व समस्त वैज्ञानिकों को जिन्होंने कोविड की दवाई बनाई है उन्हें बधाई दी है। दुनिया के सभी विकाससील देशों को यह नेतृत्व प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रस्तुति दी गई है। जिसको देखते हुए चार जिलों में रात्रि कर्फ्यू को समाप्त कर दिया है। अब सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम समाप्त किया गया है। मंत्रिमंडल में कोचिंग कक्षाओं को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ शुरू कर दिया जाएगा शिक्षा विभाग इसके लिए नियम बनाएगा। पंचायत चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग की जो ट्रेनिंग होगी उसमे 50 प्रतिशत एकत्रित में छूट दी गयी है बाकी 50 प्रतिशत की बंदिश जारी रहेगी। मेकशिफ्ट हॉस्पिटल काम करना जल्दी शुरू कर दिए जाएंगे।कैबिनेट में बर्ड फ्लू को देखते हुए पशुपालन विभाग ने प्रस्तुति दी। जिसमे विभाग को हर जगह जांच के आदेश दिए गए है व इसे फैलने से रोकने के लिए प्रबंध करने को कहा गया है। कैबिनेट में कोविड की दवाई आने पर टीका लगाने को लेकर प्रस्तुति दी गई है। उन्होंने बताया कि कोविड की दवाई जल्द ही आएगी जिसको लेकर 11 जनवरी को हर जिले में ड्राई रन होगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

शिमला पहुंचने पर अनिरुद्ध सिंहबोले जनता भाजपा के शासन से परेशान बनेगी कांग्रेस की सरकार

Tue Jan 5 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में सचिव का दायित्व मिलने के बाद बाद आज कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह शिमला पहुँचे। शिमला पहुचने पर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में ढोल नगाड़ो के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में अनिरुद्ध सिंह को असम की जिम्मेदारी […]

You May Like