SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

गदा उठाकर बोले CM जयराम- मंडी संसदीय क्षेत्र के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों को जनता देगी जवाब

IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

लोग चर्चा कर रहे हैं कि सांसद रहते हुए प्रतिभा सिंह कितनी बार उनके बीच पहुंचीं : जयराम ठाकुर

एप्पल न्यूज़, सरकाघाट मंडी

हमने वादा किया था कि हम अपनी ओर से कुछ नहीं कहेंगे, हम सिर्फ अपनी सरकार के कार्य लोगों को गिनवाएंगे लेकिन कांग्रेस ने मंडी आकर अगले ही दिन पानी पी-पीकर मुझे गालियां निकालीं। ये बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के बैरा में बीजेपी प्रत्याशी खुशाल ठाकुर के लिए आयोजित जनसभा में कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जो अपमान किया है, उसे मंडी संसदीय क्षेत्र के लोग कभी भी बर्दाशत नहीं करेंगे। मंडी की बात जब मैं करता हूं तो उसका मतलब है किन्नौर से लेकर भरमौर तक। जो लोग प्रदेश को कभी टोपी, कभी बोली, कभी क्षेत्र के नाम पर बांटते रहे, वो हमारे ऊपर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन जब आंकड़ों के आधार पर उनसे बात की जाए तो वे बगलें झांकते नजर आते हैं।

कांग्रेस को घेरते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, “मैं कोई व्यक्तिगत आक्षेप नहीं लगा रहा लेकिन प्रतिभा सिंह यहां से दो बार सांसद रहीं। आज लोग चर्चा कर रहे हैं कि बतौर सांसद वो कितनी बार हमारे बीच में पहुंची। हां, वीरभद्र सिंह जी के साथ जरूर आती रहीं लेकिन बस वोट मांगने के लिए।”

कारगिल युद्ध का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस लड़ाई में देश के 500 से ज्यादा जवानों ने शहादत दी लेकिन कांग्रेस कह रही है ये युद्ध नहीं था। साथ ही साथ कांग्रेस कह रही है कि ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने युद्ध अकेले नहीं लड़ा।

वे भूल गए कि टाइगर हिल पर कब्जा करने का जिम्मा उनकी ब्रिगेड के जिम्मे था। जब इस बात पर लोगों ने सवाल उठा दिए तो अब कह रहे हैं कि हमने ऐसा बोला ही नहीं। कांग्रेस की यही हालत पूरे देश में हो गई है।

सीएम ने कहा, “कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को हिमाचल में स्टार प्रचारक बनाकर भेजा जिस व्यक्ति पर भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे लगाने का आरोप लगा। ये वही कन्हैया कुमार हैं जिन्होंने कहा कि सेना के जवान जम्मू-कश्मीर में महिलाओं पर अत्याचार करते हैं।”

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नवजोत सिंह सिद्ध पर भी चुटकी ली। हिमाचल कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे यहां भी कांग्रेस का ऐसा ही हाल है। वीरभद्र सिंह के जाने का दुख हमें भी है, लेकिन उनके निधन के बाद कांग्रेस में सबसे बड़ा नेता बनने की होड़ लगी है। उन्हें जनता की फिक्र नहीं, सिर्फ अपने हितों की चिंता है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिनवाया और कांग्रेस पर सवाल खड़े किए। जयराम ठाकुर ने कहा, “हमने बुजुर्गों की पेंशन की उम्र 80 से 70 साल की। अब 70 साल के ऊपर सभी को हमारी सरकार 1500 रुपये पेंशन दे रही है।

पहले ये पेंशन 750 दी जाती थी। माताओं और बहनों के लिए 65 साल से पेंशन का प्रावधान किया। गरीबों के लिए इलाज के लिए सहारा योजना चलाई। लाइलाज बीमारियों से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए सहारा योजना चलाई। कांग्रेस ने इतने सालों में आम और गरीब वर्ग के लिए क्या किया?”

महंगाई है लेकिन उसे रोकने के लिए काम भी किए’
सरकाघाट में चुनावी जनसभा के दौरान महंगाई पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “महंगाई है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर काम कर रहे हैं और हम जल्द इस पर भी सफलता हासिल कर लेंगे। हमने हिमाचल में खाद्य तेल पर सब्सिडी बढ़ाकर 30 रुपये की ताकि लोगों पर बोझ ना पड़े।”

2019 के लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कहा कि सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से पिछले चुनावों में हमें 31 हजार की लीड मिली। इसी तरह इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में किसी पार्टी को लीड मिली हो।

देश भर में सबसे ज्यादा वोट शेयर हिमाचल में बीजेपी का रहा। मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि इस बार भी सरकाघाट की जनता ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को रिकॉर्ड वोटों से जिताकर दिल्ली भेजेगी।”

Share from A4appleNews:

Next Post

राज्यपाल ने किया कुल्लू दशहरा का विधिवत शुभारम्भ बोले- विविधता हमारी संस्कृति को बनाती है समृद्ध

Sat Oct 16 , 2021
एप्पल न्यूज़, कुल्लू राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह तभी सार्थक होगा, जब हम समाज से नशा सेवन जैसी सामाजिक बुराई को मिटाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। राज्यपाल शुक्रवार सांय अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव के विधिवत […]

You May Like