IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

राज्यपाल ने शिमला में साईकल रैली को झण्डी दिखाकर किया रवाना

एप्पल न्यूज़, शिमला

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश साइकलिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित साईकल रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस रैली का आयोजन जनसाधारण विशेषकर 18-19 वर्ष के युवक व युवतियों को जागरुक करने के उद्देश्य से किया गया। रैली का टैग लाईन है ‘‘साईकलिंग फॉर डेमोक्रेसी एण्ड वेल बिंग’’। इस रैली में पुरूष व महिलायें जूनियर, युवा तथा ईलीट श्रेणियों में स्पर्धा कर रहीं है।

इस अवसर पर, राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण-2022 किया जा रहा है तथा प्रदेश की फोटोयुक्त मतदाता सूचियाँ 10 नवम्बर 2021 से प्रत्येक मतदान केन्द्र, तहसील तथा एम.डी.एम कार्यालय में जनसाधारण के निःशुल्क अवलोकन के लिए 9 दिसम्बर 2021 तक उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का प्रत्येक वासी जो भारत का नागरिक है तथा जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या अधिक हो चुकी है, उसका नाम फोटोयुक्त मतदाता सुची में शामिल होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन विभाग मतदाताओं के पंजीकरण के लिए विशेष प्रयास कर रहा है और इसी कड़ी में साइकिल रैली का आयोजन किया गया है।

उन्होंने युवाओें से आग्रह है कि वे मतदाता सूचियों के बारे में स्वयं जागरुक हों तथा अपने परिवार व आस-पास के लोगों को भी जागरुक करें तथा यदि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं हैं तो ऑनलाईन अथवा उपने बूथ लेबल अधिकारियों के माध्यम से दर्ज करवाना सुनिश्चित करें।

इससे पूर्व, हिमाचल साईकिल एसोसिएषन के सचिव मोहित सूद ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा साईकिल रैली से संबंधित जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पालरासू, राज्याल के सचिव प्रियातु मंडल, शिमला के उपायुकत आदित्य नेगी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन, पत्नी सहित 13 अन्य लोगों की भी मौत

Wed Dec 8 , 2021
एप्पल न्यूज़, ब्यूरो भारत के पहले CDS बिपजन रावत की तमिलनाडु के कुन्नूर में सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश में मृत्यु हो गई है। हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका सहित अन्य 13 अधिकारियों की भी मौत हो गई है। जबकि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का उपचार जारी है। दोपहर में दिल्ली से […]

You May Like

Breaking News