एप्पल न्यूज़, शिमला
NIA द्वारा हिमाचल कैडर के IPS अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी को लश्कर ए तैयबा को सूचनाएं लीक करने के मामले की CBI की जांच करवाने की मांग की है।
हिमाचल के तीन कांग्रेसी विधायकों जगत सिंह नेगी, नन्दलाल औरमोहन लाल ब्राक्टा ने मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी लिखकर यह मांग की है।
इनका कहना है कि ऐसा पहली बार देखा कि आरोप लगाने वाला ही जांच करे इस तरह तो फंसाने की ज्यादा कोशिश होगी और न्याय नहीं मिल पायेगा।
उन्होंने कहा कि क्योंकि यह हिमाचल प्रदेश के एक तेजतर्रार IPS अधिकारी का मामला है इसलिए मुख्यमंत्री CBI जांच की मानव करे।