IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने हिमाचल वासियों को शिवरात्रि की बधाई दी

एप्पल न्यूज़, शिमला

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है और शिवरात्रि हिमाचल प्रदेश में मनाए जाने वाले मुख्य पर्वों में से एक है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शिवरात्रि का यह पावन अवसर लोगों के जीवन में खुशहाली और प्रसन्नता लाएगा।
जय राम ठाकुर ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि प्रदेश के लोग प्राचीन काल से ही पारम्परिक उल्लास के साथ शिवरात्रि का पर्व मनाते आ रहे हैं।

उन्होंने कामना की कि शिवरात्रि का त्यौहार आपसी भाइचारे को सुदृढ़ कर प्रदेश के लोगों के जीवन में नई उमंग और उत्साह का संचार करने में सहायक सिद्ध होगा।

एप्पल न्यूज़ की ओर से भी सभी पाठकों और दर्शकों को महा शिवरात्रि की बहुत बहुत बधाई।

विधान सभा अध्यक्ष ने दी प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई

हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने प्रदेश व देशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि भारत का एक अत्यंत प्राचीन पर्व है।

परमार ने कहा कि त्यौहार हमारे पहाड़ी प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक हैं । शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन लम्बे समय से किया जा रहा है । फाल्गुण मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी से प्रारम्भ होने वाले उत्सव में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग यहां एकत्र होते हैं जिसमें विद्वान लेखकों की रचनाओं के अलावा प्रदेश के चहुँमुखी विकास को दर्शाते लेख भी प्रकाशित होंगे ।
परमार ने कहा कि महाशिवरात्रि महोत्सव हिमाचल प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखता है । अत: हम सब का यह दायित्व है कि अपनी संस्कृति एवं परम्पराओं के प्रति सजग रहें और इन्हें संरक्षण प्रदान करते रहें ताकि आने वाली पीढ़ियां भी अपने समृद्ध अतीत पर गौरव अनुभव कर सकें ।
उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल मेलों व त्यौहारों का प्रदेश है जिसके कारण हमारा प्रदेश देश-विदेश में विख्यात है। मेले एवं त्यौहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के द्योतक हैं जो न केवल पारस्परिक सौहार्द को बढ़ाते हैं अपितु क्षेत्र विशेष की संस्कृति के प्रचार व प्रसार में भी सहायता करते हैं तथा इसकी अपनी एक अलग ही पहचान है।

Share from A4appleNews:

Next Post

समाज कल्याण में हो विज्ञान का उपयोग: राज्यपाल

Tue Mar 1 , 2022
एप्पल न्यूज़, पालमपुरराज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि विज्ञान का वास्तविक उपयोग समाज के हित में होना चाहिए।राज्यपाल ने आज कांगड़ा जिले के सीएसआईआर-हिमालय जैव-संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।राज्यपाल ने कहा कि विश्व ने इस दिन प्रख्यात […]

You May Like