SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

फिल्मी स्टाइल में खड़ी कार के पीछे से चढ़ी कार, आपसी टक्कर में दोनों गाड़ियां खाई में जाने से मंडी में 13 घायल

IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार गोहर मंडी

गोहर उपमंडल की शाला कमरुनाग सड़क मार्ग पर जबाल गांव के समीप कमरुनाग देवता के मंदिर से दर्शन कर लौट रही एक जाइलो कार अनियंत्रित होकर सड़क में खड़ी आल्टो कार से जा टकराने से दोनों कारें खाई में जा गिरी। जिससे दोनों कारों में  13 श्रद्धालु घायल हुए।

कार में सवार सभी लोग एक परिवार के थे जबकि जाइलो में सवार लोग आपस मे रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क मार्ग पहुंचाकर उन्हें एम्बुलेंस और स्थानीय वाहनों में नागरिक चिकित्सालय गोहर उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

जाइलो कार में सवार घायलों की पहचान 50 वर्षीय भुंजला देवी निवासी जाहू, 59 वर्षीय सुनील कुमार निवासी जाहू, 43 वर्षीय देवराज निवासी खुलड्डा, 56 वर्षीय प्रकाश चंद निवासी मुंडखर, 25 वर्षीय इंदु निवासी जाहू, 29 वर्षीय रिशू निवासी जाहू, 26 वर्षीय अभिषेक निवासी जाहू, 88 वर्षीय लीला देवी निवासी चकमोह और 3 वर्षीय रियांशु निवासी भोरंज के रूप में हुई है।

आल्टो कार में सवार घायलों की पहचान  43 वर्षीय भवनेश्वर निवासी समखेतर, 39 वर्षीय शुषमा देवी पत्नी भवनेश्वर निवासी समखेतर, 11 वर्षीय प्रज्ञा पुत्र भवनेश्वर निवासी समखेतर, 6 वर्षोय धृति शर्मा निवासी समखेतर बताए जा रहे है।

आल्टो कार में एक परिवार के सभी सदस्य सवार थे जबकि जाइलो कार में सवार लोग आपस मे रिश्तेदार बताए जा रहे है। घायलों में चार लोगों को मंडी रेफर किया गया है।

एसएचओ गोहर देश राज ने घटना की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद 4 बजे जब कमरुनाग से जाइलो और आल्टो कार में सवार सभी श्रद्धालु वापिस घर लौट रहे थे तो जबाल गांव के पास आल्टो सड़क किनारे खड़ी थी।

पीछे आ रही जाइलो कार चालक ने नियन्त्रण खो दिया और आल्टो को टक्कर मारते हुए दोनों कारें जिसमें जाइलो नम्बर एचपी 74 ए 0415 और आल्टो कार नम्बर एचपी 76 0619 खाई में जा गिरी।

हादसे की भनक लगते ही जबाल और शाला गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में सहयोग किया। सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय गोहर भर्ती किया गया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

DC शिमला ने किया पन्द्रह बीश के दुर्गम नंती और सरपारा गॉव का दौरा, डेढ़ घण्टा पैदल चलने के बाद पहली बार इस गॉव पहुंचे डीसी

Mon Jun 13 , 2022
एप्पल न्यूज़, ज्यूरी रामपुर बुशहर रामपुर बुशहर ब्लाक के पन्द्रह बीश के अति दुर्गम क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए डीसी शिमला आदित्य नेगी नंती गांव कई किलोमीटर पैदल चल कर पहुंचे। ग्रामीणों की समस्याओं को जानने के लिए वह कौल नेगी और एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन व अन्य […]

You May Like