IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

हिमाचल में भी कांग्रेस पर हावी है ‘राजपरिवार’, पहली बार जीता विधायक खुद को मान रहा ‘मुख्यमंत्री’, इसलिए छोड़ी पार्टी- लखविंदर राणा

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल के पत्रकारों को झूठा कहकर अपमानित करने वाली कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मीडिया हाउस ने बता दिया कि आप हर जगह राजपरिवार की धौंस नहीं दिखा सकते।

विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि प्रतिभा सिंह ने गुड़िया प्रकरण को लेकर भी सार्वजनिक मंच पर बयान दिया था कि वो एक छोटी सी घटना थी, लेकिन जब मीडिया ने उस बयान के दिखाया तो फिर प्रतिभा सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है।

लखविंदर राणा ने कहा कि इसी तरह अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को समय न देने के बात उन्होंने खुद इंटरव्यू कही।

जब इंटरव्यू को मीडिया हाउस ने प्रकाशित किया तो पहले उन्होंने मीडिया हाउस को धमकाते हुए माफी मांगने के लिए कह दिया, लेकिन जब मीडिया हाउस ने इंटरव्यू की वीडियो जारी की तो फिर प्रतिभा सिंह सफाइयां देने लगी और माफी मांगी।

लखविंदर राणा ने कहा कि यही वजहें जिसकी वजह से हमें भी कांग्रेस पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, और बहुत से और नेता सही टाइम पर पार्टी को छोड़ देंगे क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर गांधी परिवार की तरह हिमाचल में राजपरिवार ही पार्टी पर हावी हो गया था।

लखविंदर राणा ने कहा कि जैसी बात प्रतिभा सिंह ने राहुल गांधी के लिए कही है खुद वह और उनके बेटे विक्रमादित्य भी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से ऐसा आचरण करते हैं।

उन्होंने कहा कि इसका उदाहरण लोग सार्वजनिक मंच से भी देख रहे हैं कि कैसे एक बार के विधायक विक्रमादित्य 5 बार के विधायक को खुले मंच पर मंत्रीपद देने का ऐलान करते हैं। क्या किसी लोकतांत्रिक पार्टी में ऐसा संभव है कि एक बार का विधायक पांच बार के विधायक से वरिष्ठ हो जाए।

वह अपने आप को अभी से मुख्यमंत्री मान कर चल रहे , लेकिन जनता सब जानती है और आने वाले चुनाव में इनको अपना अस्तित्व बता देगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

हादसा- छोटा शिमला में निजी बस की ब्रेक फेल, एक घायल

Wed Sep 21 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला राजधानी शिमला के छोटा शिमला स्थित मैगामार्ट के सामने एक निजी बस नम्बर HP63 C-6666 की अचानक ब्रेक फेल हो गई। चालक ने सुझबुझ् का परिचय देते हुए बस को दीवार में मार दिया। बस की चपेट में एक निजी कार HP 62B-0 200 आ गई, जो […]

You May Like

Breaking News