एप्पल न्यूज़, शिमला
सरकार के मंत्री से लेकर आला अफसर रोज राजधानी की सड़कों से गुजरते हैं। लेकिन इन्हें शहर की खस्ताहाल सड़कें और इन पर पड़े जानलेवा गड्ढे दिखाई नहीं दे रहे। कांग्रेस महासचिव यशवंत छाजटा ने प्रदेश की जय राम सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।
एक बयान में छाजटा ने कहा कि सड़कों को ठीक करने के लिए सरकारी महकमे कितने गंभीर है, इसका अंदाजा ओल्ड बसस्टैंड में पड़े गड्ढे बयां करते हैं। रोजाना सेंकडो बसें यहां से गुजती है लेकिन गड्डे भरने की जहमत नहीं उठाई जा रही।
इसी तरह जाखू, कनलोग, ढली चौक सहित अन्य स्थानों पर सड़कों का यही हाल है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शहरी विकास मंत्री केवल मॉल रोड़ तक ही विकास करवाने सिमटे हुए हैं।
टारिंग और पैचवर्क करने की बजाय चंद गड्ढों में मिट्टी भरी जा रही है। ओल्ड बसस्टैंड पर पड़े गड्ढों में सिर्फ पत्थर भरे गए। खलीनी-टूटीकंडी सड़क पर एनएचएआई ने चंद गड्ढों को भरने में खाना पूर्ति हुई।
मुख्यमंत्री सचिव के आदेशों के बावजूद ढली चौक पर एनएचएआई ने कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि जनता चुनाव में इसका जवाब देगी।