एप्पल न्यूज़, शिमला
भाजपा आज पूरे प्रदेश में जनसंपर्क अभियान चला रही हैं। अभियान में बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ प्रदेश नेतृत्व भी लोगों से रिवाज़ बदलने की अपील कर रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शिमला के लोअर बाजार में जनसंपर्क अभियान में भाग लिया और लोगों से प्रत्याशी संजय सूद को वोट करने की अपील की।
इसी दौरान जेपी नड्डा ने पूर्व भाजपा राज्यसभा सांसद बिमला कश्यप के लोअर बाजार स्थित रेस्तरां में “दूध-जलेबी” का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के कई अन्य नेता भी मौजूद थे।
नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आज 68 विधानसभा सीटों पर जनसंपर्क अभियान चलाया हैं. कार्यकर्ताओं में काफ़ी उत्साह है।
जयराम ठाकुर ने केंद्र के कामों को जमीन पर उतारा है जिसके बाद जनता ने दोबारा अपना आशीर्वाद देने का मन बनाया है।
नड्डा ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर हमला बोलते हुए कहा कि लिखने वाले ने पढ़ा नहीं और जिसने पढ़ा उसने लिखा नहीं। उसमे न विजन न वजन न दिशा है।
लोग कांग्रेस के मेनिफेस्टो को गंभीरता से नहीं ले रहें हैं. बीजेपी बारीकीयों पर अध्ययन कर मेनिफेस्टो तैयार करती है।