एप्पल न्यूज़, शिमला
कांगड़ा जिला में नगरोटा से पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे युवा नेता रघुबीर सिंह बाली यानी RS बाली को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।
RS बाली कांगड़ा के कदावर नेता पूर्व मंत्री स्व GS बाली के पुत्र हैं। इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है।
यही नहीं बोर्ड उपाध्यक्ष पद के साथ ही RS बाली को सरकार ने पहले HPTDC में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर नामित किया जिसके तुरन्त बाद बाली को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का चेयरमैन भी नियुक्त किया गया है।
कुल मिलाकर कांगड़ा जिला को साधने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बाली के रुतबे और कद को देखते हुए मंत्री पद के बदले एक साथ दो दो पदों से सुशोभित किया।
यानी अब एक हिसाब से कहें तो पर्यटन की पूरी जिम्मेदारी अब RS बाली के कन्धों पर ही होगी।
एप्पल न्यूज़ की ओर से बधाई