विक्रमादित्य बोले- मंडी संसदीय क्षेत्र के “विजन” को लेकर जाएंगे जनता के बीच, मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव

एप्पल न्यूज, शिमला

मंडी लोकसभा हलके के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया है। विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर भी जवाबी हमला किया है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र काफी बड़ा है और वह हर एक व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी को हिंदुत्व विरोधी बताने का प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वह साफ कर देना चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश में धर्मांतरण विरोधी कानून पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के समय में लाया गया।

नजराना बढ़ाने की बात हो या देव सदन बनाने की पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हिंदुत्व को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि वे उनसे बड़े हिंदू है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वह कंगना रनौत का सम्मान करते हैं भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है अच्छी बात है।

कंगना रनौत को आंकड़ों पर बात करनी चाहिए मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए उनका क्या विजन है इसे बताना चाहिए।

प्रदेश के भाजपा के नेता जिन मुद्दों पर बात नहीं कर रहे हैं कंगना उन पर बोल रही है। आने वाले समय में पूरा विजन डॉक्यूमेंट मंडी की जनता के सामने रखेंगे और मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

अग्निवीर योजना युवाओं के साथ बड़ा धोखा- कांग्रेस

Sun Apr 14 , 2024
एप्पल न्यूज़, शिमला कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार और स्टेट प्लानिंग बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी पठानिया ने कहा है कि अग्निवीर योजना युवाओं के साथ बड़ा भद्दा मजाक और सरासर धोखा है। आम सैनिक और अग्निवीर के बीच काफी भेदभाव किया जा रहा है। अग्निवीर को शहीद का दर्जा न […]

You May Like

Breaking News