एप्पल न्यूज, शिमला
शिमला संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला के समक्ष अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा इस बार भी चारों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी और केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा की जनसभा में भी लोगों का काफी हुजूम उमड़ रहा है। ऐसे में देश एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि लोगों ने मन बना लिया है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाए हैं। इस सीट पर भाजपा चौथी बार जीत हासिल करेगी।