IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

ननखड़ी में कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 महिलाओं की मौत 3 घायल

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

सोमवार दोपगर बाद रामपुर बुशहर के ननखड़ी क्षेत्र में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गई। हादसा करीब 4.00 बजे नालावन के पास हुआ।

\"\"

एक गाडी न0 CH 04B-5870 SENTRO कार जिसे आलमा खून्द पत्नी स्व कृष्ण चन्द निवासी गांव अडडू डाकघर दनावली तहसील ननखरी जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 57 वर्ष चला रही थी। नालावन के पास हादसा ग्रस्त होकर करीब 50 मीटर नाले में जा गिरी। गाडी में चालक सहित 5 महिलाए सवार थी। जिसमें 2 महिलओ की मौका पर ही मृत्यू हुई व 3 को इलाज के लिए CHC ननखरी ले जाया गया है।

हादसा में मृत्को व घायलो की सूची निम्न प्रकार से हैः-
मृत्कः-
1चालक आलमा खून्द पत्नी स्व कृष्ण चन्द निवासी गांव अडडू डाकघर दनावली तहसील ननखरी जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 57 वर्ष ।
2 गरजा देवी पत्नी प्रेम सिहं पता उपरोक्त व उम्र 47 वर्ष।
घायलः-
1 मीरा देवी पत्नी केदार खून्द पता उपरोक्त व उम्र 47 वर्ष
2 शकुन्तला दवी पत्नी हीरा नन्द पता उपरोक्त व उम्र 40 वर्ष ।
3 सत्या देवी पत्नी सतपाल निवासी गांव चेवडी डाकघर दनावली तहसील ननखरी जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 38 वर्षहै।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Share from A4appleNews:

Next Post

सीएम जयराम ठाकुर आगामी 3 दिनों के लिए होम क्वारंटीन, कोरोना पॉजिटिव MLA के सीधे संपर्क में आये

Tue Oct 6 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने एहतियाती तौर पर आगामी तीन दिनों के लिए स्वयं होमक्वांरटीन में रहने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वह आगामी तीन दिनों के लिए अपने निवास स्थान से कार्य करेंगे। प्रवक्ता ने कहा […]

You May Like

Breaking News