एप्पल न्यूज़, शिमला
24 वर्ष के सुयश सिंह वर्मा ग्राम अणु, पंचायत चैडी़ तहसील व जिला शिमला ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की नवंबर 2022 की परीक्षा उत्तीर्ण की ।
इनकी प्रारंभिक शिक्षा शिमला के दयानंद पब्लिक स्कूल से थी तथा 10+2 की परीक्षा कॉमर्स विषय में डीएवी पब्लिक स्कूल लक्कड़ बाजार शिमला से 95% अंकों से 2017 में उत्तीर्ण की।
इन्होंने बीकॉम (ऑनर्स) एसडी कॉलेज चंडीगढ़ पंजाब विश्वविद्यालय से की । सुयश सिंह वर्मा के पिता हिमाचल प्रदेश सचिवालय में उप निदेशक ( विधि) के पद पर कार्यरत है । माता गृहणी है ।
सुयश की बड़ी बहन भी प्राइमरी हेल्थ सेंटर तत्तापानी जिला मंडी में MBBS डॉक्टर कार्यरत है । सुयश के CA बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। यह अपने क्षेत्र से पहले CA है ।
सुयश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और डी ए वी स्कूल लक्कड़ बाज़ार शिमला के शिक्षकों को दिया है। इसके अतिरिक्त उचित मार्गदर्शन के हेतु CA केशव गर्ग (चण्डीगढ़) तथा CA राजीव सूद (शिमला) का भी आभार व्यक्त किया है।