IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

शिमला विंटर कार्निवल आज से रिज पर, सैलानियों को होंगे हिमाचल संस्कृति के दर्शन

एप्पल न्यूज़, शिमला

– भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश एवं जिला प्रशासन शिमला, नगर निगम शिमला तथा पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान् में 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2023 तक आयोजित किए जा रहे शिमला विंटर कार्निवल के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित करवाई जाएंगी।
यह जानकारी भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशक डाॅ. पंकज ललित ने देते हुए बताया कि 25 दिसम्बर को शिमला विंटर कार्निवल का आगाज क्लचरल परेड से होगा।

इसमें एनजेडसीसी पटियाला तथा प्रदेश के सांस्कृतिक रूप से समृद्ध जिलों के लोक नृत्य, पारम्परिक लोक वाद्य यंत्रों तथा पारम्परिक ठोडा लोक नृत्य के कलाकार पारम्परिक वेशभूषा में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि 25 से 31 दिसम्बर तक हिमाचल संस्कृति दर्शन के अंतर्गत प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से मुख्य मंच द रिज तथा अन्य आयोजन स्थलों पर प्रदेश भर के सांस्कृतिक दलों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

इसी के अंर्तगत, 26 व 27 दिसम्बर को सायं 5 बजे से गौथिक हाॅल/एमपी हाॅल गेयटी परिसर में झनकार ग्रुप कश्मीर द्वारा सूफियाना महफ़िल, 28 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से गौथिक हाॅल गेयटी परिसर में थियेटर फेस्टिवल के अंतर्गत हिमाचल युवा रंग महोत्सव में नाटकों की प्रस्तुतियां, 29 दिसम्बर को सायं 5 बजे गौथिक हाॅल/एमपी हाॅल ऐयटी परिसर में शाम-ए-कव्वाली के तहत रूहदारी कव्वाल द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति तथा 30 व 31 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से गौथिक हाॅल गेयटी परिसर में थियेटर फेस्टिवल के अंतर्गत हिमाचल युवा रंग महोत्सव में विभिन्न नाटकों का मंचन किया जाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

शिमला में 47.36 करोड़ से निर्मित 154.22 मीटर लंबी संजौली-ढली सुरंग का उद्घाटन

Mon Dec 25 , 2023
शिमला शहर में ट्रैफिक की समस्या का होगा स्थाई समाधान एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां 47.36 करोड़ रुपये से निर्मित 154.22 मीटर लंबी संजौली-ढली सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग मौजूदा ढली टनल के सामानांतर बनाई गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा […]

You May Like

Breaking News