एप्पल न्यूज़, शिमला
नगर निगम शिमला के टाउन हॉल में फूड कोर्ट चलाने पर हाई कोर्ट ने रोक लगा ली है। अब मामले की अगली सुनवाई 14 मार्च को होगी।
हाई कोर्ट में दायर याचिका पर कोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी किए हैं । नगर निगम शिमला के आयुक्त को आदेशों की अनुपालना करने के आदेश दिए गए हैं।
अब जल्द ही राज्य हेरिटेज एडवाइजरी कमेटी भी टाऊन हॉल का दौरा करेगी। इसके बाद आगामी सुनवाई में फैक्ट्स को लेकर रिपोर्ट पेश करेगी।
गौर हो कि पूर्व भाजपा सरकार ने टाउन हॉल को निगम को देने के बजाय निजी फर्म को फूड कोर्ट चलाने के लिए ठेके पर दे दिया था। जिसका पुरजोर विरोध होता रहा।
लेकिन जनभावना को दरकिनार कर दिल्ली की एक फर्म को 16 लाख रुपए मासिक किराए पर दे दिया था।