एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
प्रातः सूचना प्राप्त हुई थी कि नीरथ ननखरी पंडाधार संपर्क मार्ग पर शरण ढाँक में सड़क धंसने के कारण गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी में 1) वीर सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह ग्राम बनोला डाकघर बड़ाच तहसील ननखरी उम्र 40 वर्ष।
2) हिम्मत सिंह पुत्र स्वर्गीय सबीर दास ग्राम बनोला डॉक घर बड़ाच तहसील ननखरी उम्र 28 वर्ष ।
3)रतन पुत्र स्वर्गीय श्री हरि सिंह निवासी गांव दानेवटा डाकघर बड़ाच तहसील ननखरी उम्र 50 वर्ष। गाड़ी नंबर एचoपीo -06A-7027 वैगनआर गाड़ी में सवार थे जिनकी मृत्यु हो गई है !मृतकों एनडीआरएफ स्थानीय पुलिस व फायर विभाग की मदद से खाई से निकाला जा रहा है।