एप्पल न्यूज, शिमला
शिमला के उपनगर संजौली में उपजे अवैध मस्जिद विवाद में आज हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ढली टनल और संजौली चौक पर उगे प्रदर्शन कर प्रशासन और पुलिस की चूले हिला दी।
अवैध निर्माण को तोड़ने की मांग और हिंदू विरोधी गतिविधियों में संलिप्त बाहरी लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर रूष्ट बिना किसी नेता की अगुवाई में आई हजारों की भीड़ ने जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान हालांकि बीड्स चौक से लेकर ढली टनल तक भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू थी और 5 या इससे ज्यादा लोगों को एक स्थान पर एकत्र होने की इजाजत नहीं थी, इसके बावजूद हजारों लोग दोनों तरफ उमड़े। नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड हटाकर संजौली बाजार की ओर रुख किया।

इस कारण पुलिस और प्रदर्शनकारियों में टकराव हुआ और पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। बड़ी संख्या में लोगों ने विवादित मस्जिद से करीब 100 मीटर की परिधि मे पहुंचकर नारेबाजी की। यहां पुलिस ने उन्हें करीब 4 घंटे तक रोक रखा।
दोपहर बाद करीब 3 बजे स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए डीजीपी की मौजूदगी में पुलिस ने पहले पानी की बौछारें की लेकिन लोग नहीं माने तो लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों को क्षण भर में ही तीतर बितर कर दिया। इसके बाद संजौली चौक पर प्रदर्शन कर रहे अन्य लोगों को भी खदेड़ दिया।
इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई जबकि प्रदर्शन कर रहे कई लोग भी घायल हुए हैं। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके जिससे पुलिस कर्मी घायल हो गया। शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का सभी को हक है लेकिन कानून हाथ में लेने का नहीं।

भाजपा ने की लाठीचार्ज की निंदा
इस पूरे मामले पर भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा आम जनता पर किए गए लाठीचार्ज और पानी की बौछारों की निंदा करते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार पूरी तरह निर्लजता से भर गई है ।
सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को शिमला क्षेत्र के, हिमाचल क्षेत्र के जनमानस की भावनाओं का आदर करना तो दूर की बात जब शांतिपूर्वक विरोध करने के लिए आम जनमानस सड़कों पर उतरा तो भयानक लाठीचार्ज के माध्यम से अनेकों लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया।

इस तरह से पानी की बौछारें की कि न जाने कितने बड़े आतंकी और आंदोलनकारी सामने खड़े हैं। डॉ बिंदल ने कहा की सरकार ने अभी तक अनाधिकृत बनी हुई मस्जिद के बारे में अपना स्टैंड स्पष्ट नहीं किया है ।
एक ओर जहां जन मानस उद्वेलित है, आशंकित है, भविष्य की दृष्टि से भयभीत है और एक जायज मांग कर रहा है, ऐसे में कांग्रेस की सरकार उन निहत्थे लोगों पर लाठी चार्ज करके क्या बताना चाहती है ?
डॉ बिंदल ने इस प्रकार के कुकृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की और सलाह दी कि हिंदू जनमानस का विरोध करना छोड़ दे ।
डॉक्टर राजीव बिंदल ने कहा कि यह वही मुख्यमंत्री है जिन्होंने 2022 का चुनाव जीतने के बाद राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में हिमाचल के हिंदुओं का अपमान किया था और 97% हिंदू आबादी वाले प्रदेश में हिंदू विचारधारा वाली पार्टी के हारने का दंभ भरा था।