IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

बधाई- गोकुल बुटेल मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (IT& Innovation) नियुक्त, मिला कैबिनेट रैंक

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

तेजतर्रार और डायनमिक पर्सनेलिटी गोकुल बुटेल को मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रधान सलाहकार (IT& Innovation) नियुक्त किया गया है। गोकुल बुटेल को कैबिनेट मिनिस्टर के बराबर का रैंक भी प्रदान कर दिया गया है।

गोकुल बुटेल मूलतः पालमपुर के निवासी है। जो पूर्व कदावर नेता कुंज बिहारी लाल बुटेल के पौत्र और दिनेश बुटेल के पुत्र हैं। विदेश से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद 2012-2017 में उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का प्रिंसिपल एडवाइजर IT नियुक्त किया गया था।

गोकुल बुटेल IT एक्सपर्ट हैं और वर्तमान चुनाव के समय उन्होंने वॉर रूम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्ही के मार्गदर्शन में पूरी मीडिया और आईटी मुहिम चलाई गई किसका नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस सत्ता में आई।

अब सरकार ने उन्हें बतौर ईनाम कैबिनेट रैंक के साथ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव (IT) की जिम्मेवारी सौंपी है।

एप्पल न्यूज उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद करता है कि आईटी और वैब मीडिया को एक नई पहचान के साथ हिमाचल को नई उड़ान देंगे।

Share from A4appleNews:

Next Post

जयराम सरकार के फैसलों को रिव्यू करने का कांग्रेस सरकार का निर्णय "तुग़लकी" व "तानाशाही" रवैया- रणधीर

Tue Dec 13 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही बीजेपी सरकार के पिछले 8 महीनों के फैसलों को रिव्यु करने का निर्णय लिया हैं। बीजेपी ने कांग्रेस पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया हैं और चेतावनी दी हैं कि अगर सरकार जनता विरोधी […]

You May Like

Breaking News